What Is The Swing Trading | Swing Trading क्या है |

पिछले कुछ सालो से स्टॉक मार्किट और ट्रेडिंग लोगो के बीच काफी प्रचलिते है | बात अगर घर पैसे कमाने की हो तो ट्रेडिंग और स्टॉक मार्किट एक ऐसा जरिया है जह लोग अच्छे मुनाफे के साथ स्टॉक मार्किट अपना करियर भी बना रहे है |

जब बात ट्रेडिंग की आती है तो सबसे पहले SWING ट्रेडिंग नाम आता है | क्यूंकि SWING ट्रेडिंग बहुत आशान और सरल होता है | पर लोगो के पास सही जानकारी न होने की वजह से कही भी स्टॉक मार्केट से अच्छा मुनाफा नही कमा पाते है |

पर दोस्तों आज के इस विडियो में हम लोगो SWING ट्रेडिंग के बारे में बिस्तार से बाते करेंगे | की What Is The Swing Trading | Swing Trading क्या है | स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे | SWING TRADING को सीखने में कितना समय लगता है |

What Is The Swing Trading

दोस्तों दोस्तों ट्रेडिंग ट्रेडिंग का सबसे आशान तरीका माना जाता है | जहा आपके लोस्सके बहुत कम चांस होते है | स्विंग ट्रेडिंग बहुत सुरक्षित माना जाता है |

Swing Trading क्या है ?

What Is The Swing Trading ” स्विंग ट्रेडिंग क्या है ? बात करे अगर स्विंग ट्रेडिंग की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे जब आप किसी स्टॉक में technical analysis की मदद से कोई पोजीसन दो दिन से ज्यादा के लिए बनाते है उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है |

जैसे की मान लिया जाये कोई स्टॉक है | जिसकी अपने technical analysis किया है और आपको लगता है की वो ऊपर जा सकता है | तो आप उसे स्टॉक में दो दिन या चार दिन या इससे कुछ दिन ज्यादा जैसे की दस दिन से एक महीने दो महीने तक पोजीसन बनायेंगे | और फिर जब आपका मुनाफा हो जायेगा तो आप मुनाफा बुक कर लेंगे | इसे ही कहते है स्विंग ट्रेडिंग |

Swing Trading के नियम

  • swing ट्रेडिंग में किसी भी स्टॉक को आप दो दिन या इससे अधिक दिनों तक के लिए अपनी पोजीसन बना सकते है |
  • swing ट्रेडिंग में किसी भी स्टॉक को ज्यादा से ज्यादा दो महीने या तीन महीने तक ही पोजीसन बना सकते है | इससे ज्यादा अगर आपकी पोजीसन को होल्ड करते है तो वो निवेश के रूम में हो जाता है |
  • swing trading जब आप करते है तो किसी भी स्टॉक का technical analysis के साथ साथ fundamental analysis भी करते है जिससे की स्टॉक में सही पोजीसन बनाया जा सकते है |

Swing Trading कैसे सीखे | How To Learn Swing Trading

दोस्तों अगर आपको भी swing trading सीखना है तो सबसे पहले आपको technical analysis सीखना पड़ेगा | क्यूनी swing ट्रेडिंग बहुत ज्यादा निर्भर करता है technical analysis पर | आपको चार्ट को पढना आना चहिये | chart की analysis स्विंग ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा महत्व रखता है |

साथ ही आपको price action भी सीखना पड़ेगा | price action को ट्रेडिंग का भगवान् माना जाता है | candle sticks pattern का भी ज्ञान होना जरुरी है | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादे की swing ट्रेडिंग में technical analysis के साथ साथ आपको स्टॉक का fundamental analysis का भी ज्ञान होना चाइए |

क्यूंकि किसी भी स्टॉक में technical analysis के साथ साथ fundamental analysis करना बहुत जरुरी हो जाता है जब आप swing ट्रेडिंग में कोई पोजीसन बनाना चाहते हो |

Swing Trading सीखने में कितना समय लगता है |

What Is The Swing Trading ” जितना जरुरी ये सवाल है इतना ही ज्यादा beginners के मन में ये सवाल भी होता है | की swing ट्रेडिंग में सफल होने में कितना समय लग सकता है | कितने दिनों में एक सफल swing ट्रेडर बना जा सकता है|

What Is The Swing Trading

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे पूरी तरह से निर्भर करता है आपकी प्रैक्टिस पर की आप कितनी technical analysis की प्रैक्टिस करते है | जितना ज्यादा आप चार्ट को समय देंगे उतना ही आप सफल swing ट्रेडर बनने के रास्ते पर आगे बड़ते जायेंगे |

फिर अगर एक निर्धारित समय की बात करे तो कम से कम आपको दो से तीन साल का समय लग सकता एक सफल ट्रेडर बनने में | जैसे की अभी आपको हमने बताया की ये केवल और केवल आपकी प्रैक्टिस पर निर्भर करता है |

थोडा समय जरुर लगेगा पर आप सफल ट्रेडर बन सकते है |

Leave a Comment