What Is The Option Trading | Option Trading क्या है समझे |

दस्तो ट्रेडिंग या फिर कहे स्टॉक मार्किट से पैसे सब कमाना कहते है अपने करियर सब बनाना चाहते है | पर सफल वाही होते है जिनके पास सही जानकारी होती है | या फिर कहे जिनको ट्रेडिंग की समझ होती है |

मन जाता है की option trading से ट्रेडिंग बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है | option trading से बहुत ने बहुत लोगो की किस्मत बदली है | पर समस्या यह है की beginner के पास OPTION TRADING की सही समझ ही नही होती है | जिसकी वजह से वो कभी आप्शन ट्रेडिंग में सफल नही हो पाते है |

पर दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बात करेंगे आपकी इसी समस्या पर की option trading क्या है | what is the option trading और साथ ही साथ आप्शन ट्रेडिंग को कैसे सीखे आप्शन ट्रेडिंग को सीखने में कितना समय लगता है | beginner OPTION TRADING को कैसे सीखे |

what is the option trading

option ट्रेडिंग करना दोस्ती बहुत ही आशान है बस आपके पास सही जानकारी होनी चाहिए | option ट्रेडिंग में करियर बनाया जा सकता है |

Option Trading क्या है

option ट्रेडिंग को बिस्तार से समझने के लिए सबसे पहले आपको ये समझना पड़ेगा की option ट्रेडिंग कैस मार्केट से हटकर एक अलग फ्कॉयूचर का कोंट्राक्ट होता है जो की खरीदार और बेचने वाले के बीच होता है |

चलिए अब हम इस कॉन्ट्रैक्ट को बिस्तार से समझते है की यह है क्या | उदाहरन के लिए आप किसी दुकान में जाते है कुछ सामान खरीदने तो आप दुकानदार को पैसे देते है और दुकान दार आपको पैसे के बदले समान देता है | ये साधारण प्रक्रिया होती है खरीदारी करने का या फिर कहे ट्रेडिंग करने का |

पर यहाँ सवाल है what is the option trading तो चलिए अब हम option ट्रेडिंग को भी बिस्तार में समझते है अब जैसे की हमने दुकान दार को अभी पैसे दिये थे सामान लेने के लिए | अगर दुकानदार के पास सामान नही होगा तो आप दुकान दार से एक कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है की जब दुकानदार के पास सामान अ जायेगा तो वो आपको सामान दे देगा |

अब यहाँ समझने वाली बात है की बाद में तो आपके सामान का price भी बढ़ या घट सकता है तो दुकान दार आपको बाद में सामान आज के ही price में क्यों देगा तो दुकानदार आपसे एक कॉन्ट्रैक्ट करगा की आप इस सामान का एक प्रीमियम उसके दे देंगे उदाहरन के लिए 50 रुपया जिससे की आपका दुकान दार से कॉन्ट्रैक्ट हो जाये की कुछ दिन बाद आपको सामान आज के ही price में देगा

क्यूंकि अपने उसको प्रीमियम दिया है | ये प्रीमियम ही दुकान का दर का प्रॉफिट है और आपका केवल 50 रुपया का लोस | तो कुछ इस तरह से option ट्रेडिंग काम करता है |

इसी तरह से option ट्रेडिंग में आप option को खरीदने के लिए option seller को उस option का premiun देते है | और आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये जो आप option खरीदने के लिए option seller को प्रीमियम दे रहे है ये समय के साथ कम होता जायेगा | और जिस दिन आपका और option seller का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होगा उस दिन ये premiun जीरो हो जायेगा |

Option ट्रेडिंग कैसे सीखे | How To Learn Option Trading

option trading को कैसे सीखे कैसे option ट्रेडिंग में सफल बना जाये | तो दोस्तों अगर आप लोग भी option ट्रेडिंग सीखने चाहते है तो सबसे पहले आपको चार्ट का बेसिक समझना पड़ेगा की चार्ट कैसे काम करता है | technical analysis सीखना पड़ेगा |

what is the option trading

साथ ही साथ आपको price action पर आपकी पकड़ बहुत ही मजबूत करना पड़ता है | क्यूंकि जब आप option ट्रेडिंग सीखने जाते है या करने जाते है तो हकीकत यह है आपको मार्केट की समझ बहुत ही अच्छे तरीके से होनी चाइए |

Option Trading को सीखने में कितने दिन लगते है |

दोस्तों बात अगर करे की option ट्रेडिंग को सीखने में कितने दिन लगते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की option ट्रेडिंग को सीखने के लिए कुछ निर्धारित समय नही होता है | जितना ज्यादा आपके [पास technical analysis की समझ होगी ज्यादा price action में आप कौशल प्राप्त करेंगे उतनी जल्दी आप एक सफल option ट्रेडर बना पाएंगे

फिर भी अगर समय की बात करे तो आपको कम से 3 साल लग सकते option ट्रेडिंग सीखने में क्यूंकि option ट्रेडिंग सीखने से पहले आपको साधारण ट्रेडिंग को समझना पड़ता है सीखने पड़ता है | पर अगर आप सीखंगे समझेंगे तो आप भी एक दिन एक सफल option ट्रेडर बन पाएंगे |

Leave a Comment