What Is The What Is The Technical Analysis In Hindi In Hindi | Technical Analysis क्या है |

दोस्तों ट्रेडिंग से मुनाफा सब कमाना चाहते है लोग स्टॉक मार्किट से मुनाफा कमाने का ख्वाब सीखते है पर जब बात आती है बाजार को समझने की तो लोगो के पास आधी अधूरी जानकारी होती है | जिसकी वजह से लोग खास करके बिगिनर कभी भी मुनाफा नही कर पाते है |

बात अगर बाजार से मुनाफा कामने की है तो तो आपको बाजार को बाजार को समझना पड़ता है है सीखना पड़ता है | और अगर बाजार को सीखना है तो सबसे पहले आपको Technical Analysis सीखना पड़ेगा | पर लोगो को पता ही नही होता है की ये Technical Analysis क्या है इसे कैसे सीखे |

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बिस्तार से बात करेंगे Technical Analysis के बारे में | की Technical Analysis क्या है | ” What Is The Technical Analysis In Hindi ” साथ ही साथ बात करेंगे की Technical Analysis से ट्रेडिंग और निवेश कैसे करे | सभी महत्वपूर्ण तत्वों को बारीकी से समझेंगे |

What Is The Technical Analysis In Hindi

Technical Analysis ट्रेडिंग और स्टॉक मार्किट का बहुत महत्व पूर्ण अंग है अगर आपको ट्रेडिंग करना है सीखना है तो आपको Technical Analysis को सीखना पड़ेगा क्यूंकि इसको सीखे बिना आप बाजार से कभी मुनाफा नही कर पाएंगे |

Technical Analysis क्या है | What Is The Technical Analysis

दोस्तों जब आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने जाते है तो आपको कुछ निर्धारित मानको को सीखना पड़ता है जो बाजार के अंग होते है और जिनके सहायता से आप बाजार की या किसी स्टॉक की दिशा को समझ सकते है या पहले से अनुमान लगा सकते है की बाजार किधर जा सकते है | और जब आप इन्ही निर्धारित मानको का यूज़ करके ट्रेडिंग करते है तो इसे Technical Analysis कहते है |

ये निर्धारित मानक कुछ इस प्रकार से है |

  • CANDLE STICK PATTERN
  • CHART PATTERNS
  • PRICE ACTION
  • INDICATOR

ऊपर दिए सभी मानक बाजार के Technical टर्म होते है जिनको जिनके जरिये जब आप बाजार को Analysis करते है तो इसे Technical Analysis कहते है |

How To Learn Technical Analysis | Technical Analysis कैसे सीखे |

ट्रेडिंग करने के लिए जरुरी होता है की Technical Analysis | पर बात है की beginners Technical Analysis कैसे सीखे | क्या है सही तरीका तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Technical Analysis सीखने के लिए आपको Technical Analysis के सभी मनको को सीखना पड़ेगा |

जैसे की आपको candle stick pattern को सीखना पड़ेगा क्यूंकि किसी भी स्टॉक की हलचल को आप candle के माध्यम से पकड़ सकते है | बाजार में खरीदी और बिकवाली को candle के जरिये समझा जा सकता है |

फिर साथ ही साथ आपकी charts pattern पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए क्यूंकि किसी स्टॉक में आगे क्या हो सकता है इसका अनुमान आप charts pattern के माध्यम से कर सकते है या फिर कए ही आप किसी भी स्टॉक की दिशा को charts pattern के जरिये समझ सकते है |

charts pattern बहुत सारी candle stick pattern से मिलकर बनता है और ये बाजार की दिशा को सटीक तरीके से बताता है | दोस्तों ट्रेडिंग सीखना बहुत मुस्किल नही है बस आपको सही तरीका पता होना कहिये साथ ही आपके पास ट्रेडिंग की सही समझ होना चाहिए |

अगर आपको त्रदिन्ग्फ्ग से जुडी हुई कुछ और जानकारी चाहिए तो आप निचे कॉमेंट्स करके पूँछ सकते है आपका बहुत बहुत धन्यबाद |

Leave a Comment