What Is The Option Premium In Option Trading | समझे

बात अगर स्टॉक मार्किट की हो तो ट्रेडिंग का नाम सबसे पहले आता है | पर ट्रेडिंग में बहुत सेगमेंट होते है और ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग के सभी सेगमेंट को सीखना पड़ता है समझना पड़ता है | और जब बात आती है सीखने की तो option ट्रेडिंग एक ऐसा सेगमेंट है जिसमे beginner ट्रेडर को सबसे ज्यादा समस्या होती है |

क्यूंकि Option Trading एक ऐसा सेगमेंट है जिसमे आप बिना समझे सीखे कभी मुनाफा नही कमा सकते है | और option ट्रेडिंग की सबसे बड़ी समस्या होती है Option Premium In Option Trading की | क्यूंकि option ट्रेडिंग में option के premium को समझे बिना आप सफल ट्रेडिंग नही कर सकते है |

और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपकी इसी समस्या Option Premium In Option Trading बिस्तार से बात करेंगे और Option trading के Premium को बारीकी से समझेंगे | की option का premium क्या होता है | और इससे ट्रेडिंग कैसे करे

What Is The Option Premium In Option Trading

option ट्रेडिंग का सबसे माहत्व पूर्ण भाग है option premium और इसको सीखे बिना आप एक सफल option ट्रेडर नही बन सकते है |

What Is The Option Trading | Option ट्रेडिंग क्या है |

option ट्रेडिंग के premium को समझने से पहले आपको option ट्रेडिंग को समझना पड़ेगा की option ट्रेडिंग है क्या | और option ट्रेडिंग काम कैसे करता है दोस्तों आम ट्रेडिंग के मुकाबले option ट्रेडिंग बहुत अलग है जहा आप साधारण ट्रेडिंग में खरीदी और बिकवाली करते है |

वही option ट्रेडिंग में आप कॉन्ट्रैक्ट खरीदते है जिसे option कॉन्ट्रैक्ट कहते है | जो की कुछ निर्धारित समय के लिए होता है और फिर निर्धारित समय पर समाप्त हो जाता है | जिसे option EXPIRY कहते है | उम्मीद करता हु आप option ट्रेडिंग के बारे में इतना सीख समझ चुके होंगे |

चलिए अब option ट्रेडिंग के premium को समझते है |

What Is The Option Premium

तो जैसे की अभी अपने समझा की आप्शन ट्रेडिंग एक कॉन्ट्रैक्ट होता है बिक्रेता और खरीदार के बीच में और ये कॉन्ट्रैक्ट निर्भर करता है एक premium पर | उदाहरण के लिए जब अप किसी दुकानदार से कुछ खरीदने जाते है और सामान नही होता तो आप उस दुकान दर से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है की जब सामान आयेगा तो आप आज के price में ही सामान खरीदेंगे |

पर हो सकता है की जो सामान अप खरीदना चाहते है उसका price आने वाले दिनों में बढ़ सकता है ऐसे में दूकानदार का नुकसान हो सकता है इसलिए दूकानदार अपने आप को सुरक्षित करने के लिए आपसे एक छोटा सा premium लेगा | जिससे होगा ये आने वाले दिनों में भले ही सामान का price बढे या घटे आपको सामान अज के ही price में मिलेगा |

तो कुछ इस तरह से काम करता है आपका Option Premium In Option Trading और ये निर्धारित premium समय के साथ कम होता है क्यूंकि option seller को रिक्स उतना रहेगा जितने ज्यादा दिन का कॉन्ट्रैक्ट होगा क्यूंकि सामान का price तो बड सकता है | और price इनक्रीज होगा तो लोस भी option seller का होगा | इस लिए premium ज्यादा दिनों में ज्यादा होता है |

क्यूंकि जो premium आप देंगे वाही केवल और केवल option seller का प्रोफिट होता है | और जब कॉन्ट्रैक्ट की EXPIRY होती है तो seller का रिक्स भी कम होता है इसलिए option का premium भी कम होता है |

उम्मीद करता हु आज के इस ब्लॉग पोस्ट से आप Option Premium In Option Trading बारीकी से समझेंगे होंगे अगर आपको अभी भी आपको कोई दिक्कत है तो आप हमसे कमेन्ट में पूछ सकते है |

Leave a Comment