What Is The Crypto Currency In Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या है

What Is The Crypto Currency ये सवाल है हर व्यक्ति के मन में होता है जो क्रिप्टो में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते है क्रिप्टो करेंसीका चलन पिछले कुछ सालो से बढ़ा है | लोग trading और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है अपना करियर बनाना चाहते है | और क्रिप्टो करेंसी  में ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है |

दोस्तों पिछले कुछ सालो से Crypto Currency ने लोगो को अच्छा मुनाफा दिया है कुछ लोग तो Crypto Currency में ट्रेडिंग करके आज अच्छा मुनाफा कमा  रहे है | पर सवाल है की ये Crypto Currency क्या है | What Is The Crypto Currency In Hindi | क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कैसे करे | आज के इस ब्लॉग पोस्ट में क्रिप्टो करेंसी से जुडी पूरी जानकारी बिस्तार में देंगे |

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले या ट्रेडिंग करने से पहलों क्रिप्टो करेंसी के बारे में समझना पड़ेगा सीखना पड़ेगा की क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है |

What Is The Crypto Currency In Hindi

दोस्तों Crypto Currency निवेश करने से पहले आपको कुछ बेसिक्स है जिनके बारे में बारीकी से सीखना और समझना पड़ेगा |

What Is The Crypto Currency

चलिए दोस्तों सबसे पहले समझते है की Crypto Currency क्या है | दोस्तों Crypto Currency एक डिजिटल मुद्रा होती है | जिस पर किसी भी देश की सरकार या किसी निर्धारित व्यक्ति का कंट्रोल नही होता है | Crypto Currency एक स्वत्रन्त्र मुद्रा है जो की पूर्ण रूप से डिजिटल होता है | क्रिप्टो कर्रेंसी को आप आम मुद्रा की तरह इस्तमाल नही कर सकते है |

क्रिप्टो करेन्सी को आप केवल डिजिटल रूप में ही इस्तमाल कर सकते है | Crypto Currency को डिजिटल रूप से माइनिंग के माध्यम से निर्माणित किया जाता है और इसका लेन देन केवल और केवल आप डिजिटल रूप से ही कर सकते है |

what is the Crypto trading

चलिए अब बात करेंगे की Crypto trading क्या है और कैसे सीखे | जब आप किसी डिजिटल मुद्रा को technical analysis के माध्यम से निर्धारित समय जैसे एक दिन क्या इससे अधिक समय के लिए खरीदी या बिकवाली करते है तो इसे Crypto trading कहते है |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Crypto trading में बहुत सेगमेंट होते है जैसे की option , ट्रेडिंग intraday ट्रेडिंग ये सभी Crypto trading के भाग है और अगर आपको Crypto trading करना है तो आपको इनको सीखना पड़ेगा |

Crypto में निवेश करने से पहले ट्रेडिंग करने से पहले Crypto trading के बारे में बिस्तार से जाने समझे Crypto trading की सभी बारीकियो को गहराई से अध्ययन करे तब जाकर क्रिप्टो में निवेश करे |

उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम आपके प्रश्न What Is The Crypto Currency को बिस्तार से समझाने में समर्थ रहे है यदि आपके मन में अभी भी Crypto Currency को लेकर कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है |

Leave a Comment