पेपर ट्रेडिंग कैसे करे | Paper Trading For Beginners

नमस्कार दोस्तों Paper Trading स्टॉक मार्किट का बहुत ही अहम हिस्सा है पर जब बात ट्रेडिंग सीखने की आती है प्रैक्टिस कने की बात आती है तो लो पेपर ट्रेडिंग को भूल जाते है क्यूंकि लोग paper trading के महत्व को नही समझते है यह तक की लोगो को ये भी नही पता होता है की पेपर ट्रेडिंग कैसे करे |

दोस्तों अगर आपको भी ट्रेडिंग काना है ट्रेडर बनाना है तो आपको प्रैक्टिस तो करना ही पड़ेगा क्यूंकि बिना प्रैक्टिस के आप कभी भी सफल ट्रेडर नही बन सकते है और ऐसे में आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता है Paper Trading क्यूंकि इससे ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करना बहुत ही आसान हो जाता है |

और आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम पेपर ट्रेडिंग के बारे में बिस्तार से समझेंगे की पेपर ट्रेडिंग कैसे करे | paper trading से trading की प्रैक्टिस कैसे करे | सभी महत्व पूर्ण तत्वों पर बिस्तार से बात करेंगे |

पेपर ट्रेडिंग से trading की प्रैक्टिस कैसे करे

तो दोस्तों पेपर ट्रेडिंग के बारे में समझने से पहले आपको ये जानना पड़ेगा की paper trading क्या होता है और ये काम कैसे करता है | तो सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता paper trading साधारण ट्रेडिंग की तरह ही होता है | इसमें भी आप साधारण ट्रेडिंग की तरह की निर्धारित स्टॉक की खरीदी और बिकवाली करते है |

paper trading में भी आप technical analysis के माध्यम से आप आपकी पोजीसन बनाते है | पर कुछ चीजे है जो साधारण ट्रेडिंग से अलग होते है चलिए इसको भी समझते है | देखिये जब आप ट्रेडिंग करने जाते है तो आपको प्रैक्टिस करना पड़ता है और जब आप प्रैक्टिस करेंगे तो लोस के भी चान्सेस होते है तो ऐसे में आप paper trading की मदद से बिना लोस किया ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है |

अब आपके मन में भी सवाल होगा की पेपर ट्रेडिंग से trading की प्रैक्टिस कैसे करे चलिए इसको भी समझते है दोस्तों जब आप साधारण ट्रेडिंग करते है या ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करते है तो आपको वहा पैसे की जरूरत होती है किसी भी स्टॉक में कोई भी पोजीसन बनाने के लिए आपको कैपिटल की जरूरत पड़ती है और साथ ही साथ लोस होने का भी डर होता है |

पर पेपर ट्रेडिंग आपको कैपिटल की जरूरत नही होती है और न तो लोस होने का दर क्यूंकि आप जो भी पोजीसन बनाते है पेपर ट्रेडिंग में उसका हिसाब आप पेपर पर करते है जब आप किसी निर्धारित स्टॉक में कोई पोजीसन बनाते है तो एंट्री price को पेपर पर लिखते है और फिर एग्जिट price को फिर फिर अपने ट्रेड के हिसाब को करते है |

एंट्री और एग्जिट price के बीच का फर्क ही आपका फुनाफा या नुकसान होता है | आप पेपर ट्रेडिंग को निचे दिए गई सरणी के माध्यम से बिस्तार से समझ सकते है |

एंट्री प्राइस एग्जिट प्राइसPNL
500600+100
500300– 200
पेपर ट्रेडिंग कैसे करे

तो कुछ इस तरह से पेपर ट्रेडिंग काम करता है | दोस्तों आपकी जानकारी के के लिए बता दे की पेपर ट्रेडिंग से आप बिना लोस किये ट्रेडिंग की बहुत अच्छी प्रैक्टिस कर सकते है | ट्रेडिंग सभी बारीकियो को समझ सकते है | और एक सफल ट्रेडर बन सकते

उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट से पेपर ट्रेडिंग करने से जुडी सभी जानकारी बिस्तार से समझाने में समर्थ रहे है |

Leave a Comment