नमस्कार दोस्तों आज के समय में सब घर बैठे पैसे कमाना चाहते है सभी चाहते है की उनका पैसा उनको और अधिक मुनाफा बना कर दे | आज के समय में बैंक में पैसे रखने से अच्छा लोग पैसे को निवेश करना चाहते है |
और बात अगर निवेश करने की हो तो सबसे पहले नाम आता है STOCK MARKET का नाम सबसे पहले आता है | स्टॉक मार्किट ने बहुत से लोगो अच्छा मुनाफा दिया है बहुत से लोग स्टॉक मार्किट में अपना करियर बना रहे है |
पर बहुत से beginner होते है जिन्हें STOCK MARKET के बारे नही पता होता है की स्टॉक मार्केट क्या है | साथ ही साथ बात करेंगे Stock Market For Beginners के बारे में बिस्तार से समझेंगे | और साथ ही साथ स्टॉक मार्किट में निवेश करने से जुडी सभी सभी जानकारी और सीक्रेट के बारे में भी बात करेंगे
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में स्टॉक मार्किट के सभी बारीकियो के बारे की कैसे कम करता है BEGINEER कैसे STOCK MARKET में अपना करियर बना सकते है |
what is the Stock Market
चलिए सबसे पहले समझते है स्टॉक मार्किट क्या है | तो दोस्तों सबसे पहले आप Stock Market के बेसिक्स को समझिये की ये कम कैसे करता है | दोस्तों जब की कम्पनी को बड़ा होना होता है या फिर कहे अपने काम को अपनी कम्पनी को और भी बड़े स्तर पर ले जाना होता है | तो कम्पनी को पैसे की जरूरत होती है |
और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए कम्पनी अपनी हिस्सेदारी को Stock के रूप में ipo के माध्यम से लोगो के बीच लाती है | ऐसे में लोग कम्पनी की हिस्सेदारी खरीदते है और उस कम्पनी के हिस्से दर बन जाते है और साथ ही साथ लोग कम्पनी के मुनाफे और नुकसान के भी हिस्सेदार बन जाते है |
दोस्तों इसी प्रक्रिया को स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है या फिर कहे Stock Market कहा जाता है स्टॉक मार्केट में स्टॉक की खरीदारी और बिकवाली की जाती है | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्टॉक की खरीददारी या बिकवाली अलग अलग तरह से होती है जिसे आप सेगमेंट कहते है |
जिसके बारे में आप आगे बिस्तार से समझेंगे | सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की Stock Market में आप दो तरीके से निवेश कर सकते है या फिर कहे मुनाफा कर सकते है |
- TRADING
- INVESTMENT
ये तो तरीके होते है स्टॉक मार्किट से मुनाफा करने के या इन दो तरीको से आप स्टॉक मार्किट अपना करियर बना सकते है | चलिए इनके बारे में बिस्तार से समझते है |
ट्रेडिंग क्या है
ट्रेडिंग स्टॉक मार्किट का सबसे अहम् हिस्सा होता है क्यूंकि अधिकतर लोग ट्रेडिंग की से ही अपना कैपिटल निवेश करते है चलिए अब ट्रेडिंग को समझते है दोस्तों जब आप किसी स्टॉक में technical analysis की मदद से निर्धारित समय के लिए पोजीसन बनाते है तो इसे ट्रेडिंग कहते है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है |
जिसे सेगमेंट बोला जाता है अलग अलग ट्रेडिंग सेगमेंट में अलग अलग तरह से ट्रेडिंग की जाती है चलिए सबसे पहले हम सभी तरह के ट्रेडिंग सेगमेंट को समझते है
- INTRADAY TRADING
- OPTION TRADING
- SWING TRADING
- SCALPING TRADING
तो दोस्तों कुछ इस तरह से TRADING के सेगमेंट होते है और आप इन सभी ट्रेडिंग सेगमेंट के जरिये स्टॉक मार्किट में निवेश कर सकते है |
INVESTMENT क्या है
दोस्तों अगर आप भी Stock Market में Beginners तो सबसे पहले आपको INVESTMENT के बारे में सीखना पड़ेगा समझना पड़ेगा की INVESTMENT क्या होता है कैसे किया जाता है |
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले निवेस को समझते है की यह क्या होता है दोस्तों जब आप किसी स्टॉक में लम्बे समय के लिए कोई पोजीसन बनाते है तो उसे निवेश करना कहते है | दोस्तों निवेश करने के लिए आपको उस स्टॉक के बारे में जानकारी लेनी होती है | जैसे की किस कम्पनी का स्टॉक है वह कम्पनी क्या करती है कम्पनी का वार्षिक मुनाफा कितना है |
किसी भी कम्पनी में निवेश करने के लिए उस कम्पनी का fundamental analysis करना पड़ता है | तो दोस्तों कुछ इस तरह से काम करता है STOCK MARKET उम्मीद करता हु आज के इस ब्लॉग पोस्ट आपको STOCK MARKET के बारे में बिस्तार समझाने में समर्थ रहे है आपका बहुत बहुत धन्यवाद |