Option Trading Tips And Tricks In Hindi

नमस्कार दोस्तों बात अगर option ट्रेडिंग की करे तो option ट्रेडिंग अपने आप में बहुत ही सरल सहज ट्रेडिंग सेगमेंट माना जाता है | क्यूंकि दोस्तों option ट्रेडिंग में आप कम कपिटल होते हुवे भी अच्छा मुफाना कमा सकते है | लेकिन option ट्रेडिंग में कुछ Option Trading Tips And Tricks भी होते है |

जो की आपकी ट्रेडिंग इम्प्रूव करती है | बस समस्या इस बात की होती है की beginner के पास सही जानकारी न होने की वजह से कभी अच्छा मुनाफा नही कमा पाते है | जैसा की अपने अभी समझ option ट्रेडिंग से मुनाफा करने के लिए आपके पास Option Trading Tips And Tricks होनी चाइए |

और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको आप्शन ट्रेडिंग की कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताएँगे | बिस्तार से समझेंगे की option ट्रेडिंग की ऐसी कौन सी बारीकिया है जिनके जरिये आप भी option ट्रेडिंग में सफल बन सकते है |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की option ट्रेडिंग में आप आपके कैपिटल को बहुत अच्छे से मढ़ा सकते है | क्यूंकि option ट्रेडिंग में लोस के चान्सेस कम और मुनाफा होने के बहुत ज्यादा चान्सेस होते है | बस अपने सही एंट्री कर रखी हो |

Option Trading Tips And Tricks

चलिए दोस्तों समझते है option ट्रेडिंग के कुछ ऐसे सीक्रेट गुर जो आपकी option ट्रेडिंग को बहुत ज्यादा इम्प्रूव कर सकती है | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की option ट्रेडिंग सबसे पहले आपको या समझना चाहिए की आपको option की खरीददारी करना या फिर किसी निर्धारित option की बिकवाली करना है

क्यूंकि दोस्तों आपकी जानकारी एक लिए बता दे की option ट्रेडिंग के दो प्रकार या भाग होते है और दोनों का ट्रेडिंग सेटअप या फिर कहे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में बहुत फर्क होता है | क्यूंकि जब आप option की खरीददारी करते है तो ऐसे अवस्था में आपको बड़ा और जल्दी मूव चाहिए होता है |

और जब आप option सेल करते है तो आप option के premium को खाते है ऐसे आपको सुस्त मार्किट चहिये होता है | चाइए अब समझते है Option Trading Tips And Tricks को जो आपकी option ट्रेडिंग को बहुत ज्यादा इम्प्रोव कर सकती है |

  • दोस्तों अगर आप option ट्रेडिंग करते है तो सबसे पहले ये समझिये की आप option खरीदने में अच्छा कर सकते है फिर option की बिकवाली में फिर जाकर के किसी option में एंट्री करिए |
  • हमेशा अपने ट्रेडिंग सेटअप के बनने का इन्तजार करिए | जब तक आपका ट्रेडिंग सेटअप चार्ट में नही बन रहा है तब तक कोई नही पोजीसन मत बनाइये |
  • दोस्तों कभी भी दूर के option को मत खरीदिये यानि की OTM option को क्यूंकि इसमें आपका premium जल्दी गलता है |
  • अगर आप option की खरीदारी करना चाहते है तो हमेशा ITM option की खरीदारी करिए |
  • दोस्तों option ट्रेडिंग की सबसे बड़ी गलती जो beginner ट्रेडर करते है वो पोजीसन को ओवर नाईट के लिए लेकर जाते है |आपको ये गलती कभी नही करनी है क्यूंकि ओवर नाईट आपकी option पोजीसन में ग्लोबल मार्किट का बहुत ज्यादा असर हो सकते है और आपका बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है
  • Option Trading Tips And Tricks :- की सबसे ज्यादा जरुरी बात ये है की आप आपने ट्रेडिंग सेटअप की प्रैक्टिस करिए | तब जाकर कोई पोजीसन बनाइये |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की option ट्रेडिंग बहुत सरल है बहुत आशान है बस आपको इसे प्रैक्टिस के जरिये सरल करना होगा | दोस्तों उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट Option Trading Tips And Tricks से आपको आप्शन ट्रेडिंग को समझने में आसानी हुई होगी

Leave a Comment