Intraday Trading Rules In Hindi | इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे “ Intraday Trading Rules In Hindi ” बारे में क्यूंकि दोस्तों ट्रेडिंग में आप बिना रूल्स के कभी सफलता नही प्राप्त कर सकते है |

दोस्तों intraday ट्रेडिंग बहुत फ़ास्ट होता है इसमें आपके पास बहुत ही कम समय होता है कोई भी पोजीसन बनाने से पहले एंट्री एग्जिट करने से पहले या फिर कए की कोई भी निर्णय लेने से पहले |

ऐसे में दोस्तों कुछ निर्धारित Intraday Trading Rules है या फिर कहे कुछ निर्धारित इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम है जिनके जरिये आप intraday ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा कर सकते है | और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में सभी निर्धारित इंट्राडे ट्रेडिंग नियमो के बारे में बिस्तार से समझेंगे सीखने और intraday की सभी बारीकियो को सीखेंगे |

Intraday Trading Rules In Hindi

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक सफल ट्रेडर की सफलता का केवल एक ही राज होता है वो है ट्रेडिंग के सभी नियमो को को मानना सभी निर्धारित Intraday Trading Rules का पालन करना | क्यूंकि दोस्तों ट्रेडिंग में अगर आप डिसिप्लिन नही रहते है तो कही न कही आप आप ट्रेडिंग में नुकसान कर कर सकते है |

तो चलिए दोस्तों सभी intraday ट्रेडिंग के नियमो को बिस्तार से समझते है और सीखते है की कैसे आप इनके जरिये अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

  • दोस्तों अगर आप भी intraday ट्रेडिंग करते है तो सबसे पहले आपको ये स्वीकार करना पड़ेगा की intraday में स्टॉप लोस हिट हो सकता है ऐसे में अपने स्टॉप लोस को इतना ही लगाये जितना आप एक दिन में नुकसान को स्वीकार कर सकते है |
  • दोस्तों intraday ट्रेडिंग में कभी भी कोई पोजीसन बिना स्टॉप लोस के नही बनानी चाहिए |
  • intraday ट्रेडिंग हमेशा मार्केट के ट्रेन्ड का पालन करना चाहिए | क्यूंकि दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता बाजार में ट्रेन्ड आपका फ्रेंड होता है |
  • दोस्तों intraday ट्रेडिंग में हमेशा स्टॉक का सिलेक्शन एक दिन पहले करके आप आपके वाच लिस्ट में ऐड करे जिससे की ट्रेडिंग करते समय आपको पोजीसन बनाने में समय मिले |
  • दोस्तों intraday ट्रेडिंग के लिए हमेशा ऐसे स्टॉक का चयन करना चाहिए जिसमे अच्छा वॉल्यूम हो |
  • intraday ट्रेडिंग में हमेशा वोलेटाइल स्टॉक का ही चयन करना चाहिए |
  • दोस्तों intraday ट्रेडिंग हमेशा सपोर्ट पर खरीददारी करनी चाहिए और रजिस्टेंस पर बिकवाली करनी चाहिए |
  • किसी भी स्टॉक में पोजीसन बनाने से पहले को उस स्टॉक एक पुरे सेक्टर को सीखना चहिये की आज के दिन पूरा सेक्टर कैसे चल रहा है | ऐसे में जैसे आपका सेक्टर मूव कर रहा है चान्सेस बहुत होते है की आपका स्टॉक भी उसी दिसा में अच्छा मूव कर सकता है |
  • दोस्तों Intraday Trading Rules में सबसे महत्व पूर्ण रुल होता है | की कभी भी ओवर ट्रेडिंग न करे क्यूंकि ओवर ट्रेडिंग से बड़ी समस्या में फस सकते है |

तो दोस्तों कुछ ये निर्धारित Intraday Trading Rules के रूल्स थे जिनके जरिये आप intraday ट्रेडिंग में सफल ट्रेडर बन सकते है | दोस्तों उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट ” Intraday Trading Rules In Hindi ” से आपको intraday ट्रेडिंग के बारे में बिस्तार से सीखने को मिला होगा |

Leave a Comment