How To Trade In Nifty | निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करे |

दोस्तों बात अगर ट्रेडिंग की की जाये तो निफ्टी का नाम सबसे पहले आता है | क्यूंकि पिछले कुछ सालो में निफ्टी ने अच्छा मुनाफा दिया है और अधिकतर सभी ट्रेडर की पहली पसंद ही निफ्टी में ट्रेडिंग करना होता है | पर दोस्तों समस्या beginner के साथ होती है क्यूंकि सही जानकारी न होने के आभाव में beginner का हमेशा लोस होता है |

दोस्तों लोगो को लगता है सेयर मार्केट में रातो रात मुनाफा बनाया जा सकता है | पर दोस्तों ये पूरा सच नही है क्यूंकि निफ्टी में ट्रेडिंग करना इतना आशान नही होता है | इसके लिए आपके पास सही जानकारी होनी चाहिए बाजार की सही दिशा का अनुमान लगाने का अनुभव होना चहिये है |

और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसी महत्व पूर्ण बिषय पर बात करेंगे की निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करे How To Trade In Nifty ” सही ही साथ निफ्टी में ट्रेडिंग करने से जुड़े सभी महत्व पूर्ण तत्वों पर भी बिस्तार से बात करेंगे |

How To Trade In Nifty

आपकी जानकारी के लिए बता दे की निफ्टी में आप सामान्य ट्रेडिंग की तरह बिकवाली या खरीददारी नही कर सकते है | दोस्तों निफ्टी एक इंडेक्स है जिमसे आप आप्शन ट्रेडिंग और फ्यूचर ट्रेडिंग कर सकते है | जिसके बारे में आप आगे बिस्तार से समझेंगे |

How To Trade In Nifty

तो दोस्तों चलिए समझते है की निफ्टी में ट्रेडिंग करने का सही तरीका क्या है | तो दोस्तों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की निफ्टी कोई स्टॉक नही है निफ्टी एक इंडेक्स है जिसमे भारत के 50 सबसे अच्छे स्टॉक लिस्टेड होते है |

बात अगर निफ्टी में ट्रेडिंग करने की की जाये तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए बहुत से ऐसे सीक्रेट होते है जिनको आपको ध्यान में रखकर ही ट्रेडिंग करना चहिये |

चलिए सबसे पहले निफ्टी के बारे में थोडा सा समझते है फिर उसके बाद निफ्टी में कैसे ट्रेड करना इस बिषय को समझने में बहुत आसानी होनी |

What Is The Nifty

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की निफ्टी एक इंडेक्स है जिसमे भारत के 50 सबसे अच्छे स्टॉक लिस्टेड होते है | अलग अलग सेक्टर से अलग अलग कम्पनिया होती है | और सभी अलग अलग कंपनिया मिला कर निफ्टी को मूव करवाती है |

दोस्तों निफ्टी बहुत ज्यादा निर्भर करता हुई इन 50 कम्पनियों के प्रदर्सन पर क्यूंकि इन कम्पनियों का प्रदर्सन जिअसे हिओगा निफ्टी भी वैसे की मूव करेगा | चलिए अब सकते है निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करे | How To Trade In Nifty

तो दोस्तों निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए कुछ सीक्रेट है जिनके जरिये आप निफ्टी में अच्छा मुनाफा बना सकते है |

  • दोस्तों निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास technical analysis की समझ होनी चाहिए |
  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता की निफ्टी में ग्लोबल मार्किट बहुत ज्यादा असर होता है तो ऐसे निफ्टी में कोई भी पोजीसन बनाने से पहले आप ग्लोबल मार्किट को देख सकते है और बाजार की दिशा का सही अनुमान लगा सकते है |
  • निफ्टी बहुत ज्यादा वोलेटाइल होता है हजी ऐसे में निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास price action की सही समझ होनी चाइए |
  • दोस्तों अगर अगर आप निफ्टी में आप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता की निफ्टी में option ट्रेडिंग करने के लिए आपको option chain को पढना आना चाहिए |
  • दोस्तों चार्ट pattern बाजार क बहुत महत्व पूर्ण हिस्स्सा होता है ऐसे आप को सभी महत्व पूर्ण चार्ट pattern की अच्छी समझ होनी चाहिए |
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की निफ्टी में जब आप ट्रेडिंग करते है तो कभी भी आपको ओवर ट्रेडिंग नही करना चहिये |

दोस्तों सबसे `महत्व पूर्ण बात ये है की अगर अपने आपकी ट्रेडिंग को 2 साल नही दिए है तो आपको निफ्टी से दूर रहना चाहिए | क्यूंकि निफ्टी में वॉल्यूम ज्यादा होता वोलेटाइल ज्यादा होता हैसे ऐसे में आपके नुकसान होने के बहुत ज्यादा चान्सेस होते है |

दोस्तों उम्मीद करते है आजके इस ब्लॉग पोस्ट “ How To Trade In Nifty ” आपको निफ्टी के बारे में समझा पाने में समर्थ रहे है |

Leave a Comment