दोस्तों कुछ सालो में इलेक्ट्रिक करो का ट्रेन्ड काफी ज्यादा बढ़ा है | लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे है | आपकी जानकारी के लिए बता की भारत की सबसे बड़ी कर बनाने वाली कम्पनी टाटा ने भी इस फील्ड में अपना कदम रख दिया है |
आपकी जानकारी के लिए बता टाटा ने लांच की नैनो इलेक्ट्रिक जो की एक बहुत ही advance car बताई जा रही है | तो चलिए देखते है की टाटा ने कुएँ कौन से ऐसे नए फीचर है जो अपनी car के साथ आपको दे रहा है |
नैनो इलेक्ट्रिक
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (नयो) एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है जो टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई है। इस कार में 48V बैटरी लगी हुई है जो 17.7 यूनिट की ऊर्जा उत्पन्न करती है। यह कार एक एसी मोटर द्वारा चलाई जाती है जो 4.6 kW की ऊर्जा उत्पन्न करता है।
इस कार की बैटरी फुली चार्ज करने में 4 घंटे लगती है और यह 150 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी कार में डीजल या पेट्रोल की तुलना में शांत चलने की विशेषता होती है।
यह कार आरामदायक सीटिंग और एयर कंडीशनिंग के साथ आती है। इसमें दो लोअर डशबोर्ड माउंटेड स्पीकर, रिमोट कंट्रोल, और बैक सीट में सुरक्षा बेल्ट के लिए भी ठीक ठाक स्पेस है।
इस कार का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। इसमें चार दरवाजे होते हैं जो काफी व्यापक हैं और अधिक स्थान देने में मदद करते हैं। इसकी टायर साइज 135/70 R12 है जो इसकी स्टैबिल