नमस्कार दोस्तों स्टॉक मार्किट एक ऐसी जगह है जहा सब लोग अपना ख्वाब लेकर आते है की लाखो करोडो कमाए जायेंगे | पर दोस्तू ऐसा होता है नही है | और इसी वजह से लोगो का मार्किट में लोस होता है |
लोस होने के बाद निवेश अपना मानसिक संतुलन खो देते है और कुछ ऐसी जगह निवेस करने लगते है जहा से 100% गारंटी दी जाती है | जिसको आप कहते है डब्बा ट्रेडिंग |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की डब्बा ट्रेडिंग स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करने का और निवेश करना का एक अवैध रूप है | और जिसके खिलाफ अभी NSE india ने निवेसको को चेतावनी दी है |
तो दोस्तों आइये समझते है आखिर क्या है पूरा माजरा | और वो कौन लोग है जिनके खिलाफ NSE ने निवेशको को अगाह किया आइये जानते है पूरी खबर
NSE ने सभी निवेशको को चेतावनी Dabba Trading से बचे
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हॉल ही में NSE ने निवेशकों को गारंटीड मुनाफा देने वाले अवैध Dabba Trading कराने वाले 4 लोगो के खिलाफ चेतावनी दी है | क्यूंकि दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की डब्बा ट्रेडिंग करना अवैध है |
क्या है डब्बा ट्रेडिंग
डब्बा ट्रेडिंग एक वित्तीय व्यापार की प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति शेयर बाजार में किसी निगम या उद्यम के शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए उसकी वित्तीय संस्था का उपयोग नहीं करता है, बल्कि अपने निजी नोट या अवॉफ़ शेयरों के माध्यम से ट्रेड करता है। इसका मतलब होता है कि यह व्यापारी उसके शेयरों के लिए आदान-प्रदान करने के लिए एक व्यापारी या ब्रोकर से अलग खाता खोलता है।
इस तरीके से, डब्बा ट्रेडिंग व्यापारी को निजी अवॉफ़ खाते के माध्यम से शेयरों के खरीद-बिक्री पर नकदी का प्रबंधन करने की सुविधा प्रदान करता है। शेयरों की वास्तविक मालिकी को नहीं बदला जाता है, बल्कि सिर्फ उनके प्रबंधकीय और वित्तीय पक्ष का दायित्व होता है।
यह विधि भारतीय शेयर बाजार में प्रचलित है, लेकिन यह वित्तीय नियमों की उल्लंघना होती है और कानूनी दंड के अधीन हो सकती है।
धड़ल्ले से चला रहे ‘डब्बा ट्रेडिंग’
दोस्तों आजके समय में टेलीग्राम जैसे सोसल मीडिया के माध्यम से चार लोग धड़ल्ले से चला रहे डब्बा ट्रेडिंग जी हा दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मारवाड़ी /संजय चौधरी/संजीव राज और साथ ही साथ आरव वाघमारे लोगों को गारंटीड रिटर्न के वायदे के साथ अवैध डब्बा ट्रेडिंग को चला रहे है |