VOTER ID CARD APPLY 2023: नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |

Voter id card apply 2023 : वोटर कार्ड ना सिर्फ एक पहचान पत्र होता है बल्कि उसके पास अपना नेता चुनने का हक़ भी होता है वोटर आईडी पहचान पत्र ,आयु प्रमाण और पता का भी काम करता है

वोटर आईडी आपको पासपोर्ट बनवाने नया सिम कार्ड लेने के लिए काम आता है |यह प्रूफ होता है की आप 18 वर्ष के हो चुके हो ,

what is a Voter id card ?

वोटर आईडी यानी की Election photo Inentifiation cord or Electors photo Identification card (EPIC) के नाम से जाता है | हमारे देश में वोटर आईडी एक अहम दस्तावेज माना जाता है| जिसकी जरूरत हमे सभी कामो में पढ़ती है

सरकारी योजना ,स्क्रीम का फायदा पाने के लिए | आयु प्रमाण पत्र के लिए नये सिम कार्ड ,पासपोर्ट बनवाने में कम आता है कई जगह दस्तावेज का भी काम करती है |18 वर्ष के हो जाने पर वोटर कार्ड बनवा लेना चाहिए |

Voter id card apply 2023 Eligibility Criteria

भारत सरकार ने वोटर आईडी के आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की ही जो उसे करेगा वही आवेदन कर सकता है यदि वोटर आईडी बनवाने का अधिकार पाना चाहते हो ये पात्रता पूरी करनी होगी –

  1. आवेदन भारत का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदन की उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए
  3. उम्मीदवार के पास रेजिडेंट का प्रूफ होना चाहिए

Voter Id Card Apply 2023 Documents Required

किसी को यदि वोट देने का अधिकार पाना है और वोटर आईडी बनवाना चाहते है उसके लिए कुछ डाकुमेंट की जरूरत होगी तभी वो आवेदन कर सकते है |

  1. Residents
  2. Passsport Size Photo
  3. Id Proof

Leave a Comment