July New Rate : देशभर में जुलाई से नई रेट लिस्ट लागू जाने क्या सस्ता और क्या मंहगा हुआ आज से |

देशभर में जुलाई महीने से क्या सस्ता हुआ और क्या मंहगा हुआ जिससे आम आदमी को बहुत ही बड़ा असर पड़ेगा इस नये रेट के बदलाव से बहुत साडी चीजे महगी और सस्ती हुई है जैसे -बैकिंग रसोई गैस ,गाड़िया ,पट्रोल ,डीजल ,सोना चादी और बहुत सारी चीजो में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा ||

जो प्रमुख चर्चा का विषय बने हुए है ताजा अपडेट के अनुसार आम आदमी को दाल की कीमतों में राहत मिलेगी उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा की पिछले साल की तुलना में 20% कम में मिलेगी |

जुलाई से महगी हो जाएगी सभी मोटर गाड़िया, कम्पनी ने लिया बड़ा फैसला इन सभी चीजो के दाम कम से कम 1% दाम बड़ा दिया है 4 जुलाई से नये रेट लागु कर दिए है |

पट्रोल डीजल के दामो में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है एक जुलाई से यूपी से बिहार तक मंहगा हुआ पट्रोल और डीजल दिल्ली में पट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रूपये प्रति लिटर है तेल का नया रेट है

देशभर में सोना मंहगा हुआ और चादी सस्ती हुई ,यूपी में गोल्ड 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58.850 रूपये है |वाही चादी 78.400 रूपये हुआ है |

LPG सिलेंडर में घरेलू कामो में यूज होने वाले का 172 रूपये सस्ता हुआ राशन कार्ड धारको की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा कुल 500 रूपये में मिल रहा है इसके लिए बिल बी पी एल कार्ड और पी एम् उज्जवला योजना से नाम लिंक होना चाहिए |

सबसे बड़ी खुशखबरी सरकार ने ब्याज दरे बढ़ा दी है PPF,SSY पर अब लोगो को बड़ा फायदा मिलेगा | छोटी बचत योजनाओ पर ज्यादा ब्याज पोस्ट आफिस RD में 0.3% बढ़ी वाही टाइम डिपाजिट में 0.1 % का फायदा PPF सहित अन्य स्कीम्स में बदलाव नही |

Leave a Comment