IPL 2024 Auction Sold Players List: IPL नीलामी में 10 टीमों ने 72 खिलाड़ियों पर लुटाए 230 करोड़ रुपये, पढ़ें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स

IPL 2024 Auction Sold Players List: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. 10 टीमों ने 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. इस ऑक्शन में किस प्लेयर को कितनी राशि मिली और कौन खिलाड़ी किस टीम में गया, आइए जानते हैं…

IPL 2024 Auction Sold Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का मिनी ऑक्शन मंगलवार (20 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. इस ऑक्शन के लिए 332 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी, लेकिन सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 77 ही स्लॉट खाली थे.

ऐसे में सिर्फ 72 ही खिलाड़ी बिक सके, जिसमें 30 प्लेयर विदेशी रहे. सभी 10 टीमों ने इन 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए.

टीमों ने इस नीलामी में अपने 25-25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया, लेकिन कोलकाता की टीम में सिर्फ 23 और राजस्थान की टीम में 22 ही प्लेयर हैं. इस बार ऑक्शन में चेन्नई ने 6, दिल्ली ने 9, गुजरात ने 8, कोलकाता ने 10, लखनऊ ने 6, मुंबई ने 8, पंजाब ने 8, राजस्थान ने 5, बेंगलुरु ने 6 और हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा. 

आईपीएल नीलामी में हुई गड़बड़ी… ऑक्शनर मल्लिका की गलती से RCB को हुआ इतना नुकसान

मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली रोवमैन पॉवेल पर लगी. फिर हैरी ब्रूक और ट्रेविस हेड जैसे स्टार्स पर पैसों की बारिश हुई. इस ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. आईपीएल 2024 के इस मिनी ऑक्शन में किस प्लेयर को कितनी राशि मिली और कौन खिलाड़ी किस टीम में गया, आइए जानते हैं.

Leave a Comment