How To Learn Trading | Trading कैसे सीखे | क्या है सही तरीका

पिछले कुछ सालो से स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग का प्रभाव लोगो में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है | ट्रेडिंग से मुनाफा कमाना ट्रेडिंग में करियर बनाना हर कोई चाहते है | पर सवाल ये है की ट्रेडिंग सीखने का सही तरीका क्या है | क्यूंकि सही जानकारी न होने के आभाव में लोगो का स्टॉक मार्किट में नुकसान हो जाता है |

ट्रेडिंग से मुनाफा कमाना और घर बैठे पैसे कमाना सब चाहते है पर कर वाही पते है जिनके पास सही जानकारी के साथ trading की समझ होती है | ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट का सही ज्ञान होता है |

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे की ट्रेडिंग को कैसे सीखा जाये , how to learn trading साथ ही साथ बात करेंगे ट्रेडिंग करने का सही तरीका क्या है | beginner trader ट्रेडिंग कैसे सीखे और ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है | इन सभी महत्व पूर्ण बिसयो पर बिस्तार से चर्चा करेंगे |

how to learn trading

दोस्तों अगर आपके पास सही जानकारी होगी तो आप भी एक सफल ट्रेडर बन सकते है | एक सफल ट्रेडर अपने कौशल और स्टॉक मार्केट के समझ से मुनाफा कमाता है | और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग इस मुद्दे पर ही बात करेंगे के लिए ट्रेडिंग में सफल बनने के लिए beginner को क्या क्या सीखना चाहिए

WHAT IS THE TRADING | ट्रेडिंग क्या है |

trading सीखने से पहले आपको सीखना पड़ेगा की ट्रेडिंग क्या सेबल पहले आपको समझना पड़ेगा ट्रेडिंग के बारे और ट्रेडिंग के सभी बारीकियो के बारे में तब जाकर आप सही से ट्रेडिंग सीख पाएंगे | बात अगर करे ट्रेडिंग की की ट्रेडिंग क्या है |

साधारण से भाषा में अगर कहे तो किसी भी सामान की खरीदी बिकवाली को ट्रेडिंग कहते है | पर बात है स्टॉक मार्किट की कर रहे है की स्टॉक ट्रेडिंग क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे जब आप किसी स्टॉक की खरीदी बिकवाली निर्धारित समय के लिए करते है तो उसे ट्रेडिंग कहते है |

स्टॉक मर्केट में स्टॉक की खरीदी और बिकवाली आप technical analysis के से करते है तब जाकर किसी स्टॉक को आप समझ सकते है |

तो चलिए अब हम अपने ब्लॉग पोअस्त के टोपिक पर आते है how to learn trading | trading कैसे सीखे | तो जैसे की अपनी अभी पढ़ा की ट्रेडिंग में आप खरीदी या बिकवाली technical analysis को देखकर करते है तो आपको ट्रेडिंग करने के लिए सीखने के लिए technical analysis सीखना पड़ेगा |

क्यूंकि technical analysis के जरिये ही किसी भी स्टॉक की सही दिशा को आप पहले से समझ सकते है भाप सकते है | चलिए technical analysis के बारे में बिस्तार से जानते है |

Technical Analysis

बात करे अगर technical analysis की यह क्या होता है कैसे काम करता है | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे technical analysis बाजार की वह भाषा है जिसे आप बाजार में ट्रेडिंग करने के और बाजार को पहले से भापने के लिए इस्तमाल करते है |

किसी भी चार्ट में आपको technical analysis देखने को मिल जायेगा बात अगर करे की technical analysis क्या है तो जब आप मार्किट की analysis technical टर्म को देखकर करते है तो जैसे price action और indicator को देख कर बाजार का पहले से अनुमान लगा सकते है |

तो अगर आपको ट्रेडिंग सीखना है तो आपको सबसे पहले technical analysis सीखना पड़ेगा जिसमे आपको price action , candle stick pattern और indicator और साथ ही साथ chart reading भी सीखना होगा |

ये सभी चीजे technical analysis के भाग है ये सभी ट्रेडिंग के भाग है तो सबसे पहले आपको इन सभी महत्व पूर्ण भागो सीखना पड़ेगा | दोस्तों ट्रेडिंग सीखने में समय के साथ साथ आपको धर्य और मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है |

how to learn trading | trading कैसे सीखे “बहुत से beginner trader होते है जिनको technical की समझ बहुत अच्छी होती है पर धर्य न होने से कभी अच्छा मुनाफा नही कर पाते है | तो ट्रेडिंग सीखने के लिए सभी भागो को सीखना और समझना पड़ेगा |

Leave a Comment