Option Trading Calls Puts Explained In Hindi | समझे

अगर आप भी ट्रेडिंग करते है तो आपको भी पता होगा की ट्रेडिंग के कई तरह के सेगमेंट होते है और हर सेगमेंट का अपना अपना ट्रेडिंग करने का तरीका होता है | पर बात अगर की जाये option ट्रेडिंग की तो option trading सबसे जटिल होता है | क्यूंकि यह साधारण ट्रेडिंग से बहुत अलग होता है |

सबसे ज्यादा समस्या option trading calls puts को सीखने समझने में होती है क| चूँकि calls puts option ट्रेडिंग का अहम् हिस्सा है पर beginner trader के साथ यही समस्या होती की सही जानकारी न होने के आभाव में कभी भी option ट्रेडिंग से सही मुनाफा नही कमा पाते है | और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम option ट्रेडिंग के बारे में बिस्तार से बात करेंगे |

की option ट्रेडिंग में option trading calls puts क्या होते है | calls puts का क्या मतलब होता है और साथ ही साथ बात करेंगे calls option और puts option में क्या फर्क होता है |

option trading calls puts explained

option ट्रेडिंग करने के लिए आपको option ट्रेडिंग के बारे में बारीकी से समझना पड़ेगा सीखने पड़ेगा | क्यूंकि बिना सीखे ट्रेडिंग में सफल नही बना जा सकता है |

Option Trading Calls Puts क्या है

तो सबसे पहले आपको ये समझना पड़ेगा किसी भी स्टॉक में ख़रीदे या बिकवाली करने से पहले आपको उस स्टॉक को समझना पड़ता है technical analysis के जरिये स्टॉक की दिश का अनुमान लायगा जाया है |

और फिर आप technical analysis के आधार पर आप खरीदी या बिकवाली करते है | जब मार्किट ऊपर जाता है तो आप खरीदी करते है और जब बाजार निचे जाने का अनुमान होता है तो आप बाजार में बिकवाली करते है |

ये साधारण ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया होती है | पर बात option ट्रेडिंग की है तो चलिए अब option ट्रेडिंग calls puts को भी बिस्तार से समझते है | जैसे की आपको बता है की option ट्रेडिंग एक कॉन्ट्रैक्ट होता है buyer और seller के बीच में | और जब आप option ट्रेडिंग करते है तो आप खरीदी बिकवाली करने की जगह कॉन्ट्रैक्ट करते है |

और इस कॉन्ट्रैक्ट के दो भाग होता है calls option ( ce ) और puts option ( pe ) जिनकी आप खरीदी या बिकवाली एक option premium देकर करते है जो अलग अलग option के लिए निर्धारित होता है |

आप की जानकारी के लिए बता दे आप calls option को खरीद भी सकते है और बेंच भी सकते है और साथ ही साथ आप puts option को खरीद भी सकते है और भेंच भी सकते है |

आप calls option को तब खरीदते है जब आपकी analysis आधार पर बाजार ऊपर जाने वाला होता है | और आप puts option तब खरीदते है जब बाजार निचे जाने वाला होता है |

option trading calls puts

इसी तरह जब आपकी technical analysis कहती है की बाजार निचे जा सकता है तो आप calls option को सेल करते है और बाजार के ऊपर जाने पर आप puts option सेल करते है |

तो इस तरह से दोस्तों option ट्रेडिंग काम करता है | उम्मीद करता हु आज की इस ब्लॉग पोस्ट से आपको option ट्रेडिंग समझाने में सफल रहा अगर आपको अभी भी option ट्रेडिंग option trading calls puts से जुड़े हुवे कुछ प्रश्न है तो आप निचे कमेंट्स के माध्यम से हमशे पूंछ सकते है |

Leave a Comment