What Is Delivery Trading In Hindi | डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है

नमस्कार दोस्तों अज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे Delivery Trading के बारे में | दोस्तों ट्रेडिंग में बहुत सेगमेंट होते है और सभी ट्रेडिंग करने से पहले सभी सेगमेंट के बारे में जानना सीखना आवश्यक होता है |

आपकी ट्रेडिंग आपके लिए तभी आशान होगी जब आप अपने ट्रेडिंग स्टाइल और अपने सेगमेंट के बारे में सही जानकारी रखेंगे | और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता beginner का लोस ही सीस वजह से होता है क्यूंकि उनके पास सही जानकारी का आभाव होता है सही जानकारी न होने की वजह से गलत ट्रेड में एंट्री करते है |

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में पोस्ट में बात करेंगे डिलीवरी ट्रेडिंग के बारे में की डिलीवरी ट्रेडिंग क्या है “What Is Delivery Trading” और साथ ही साथ stock Delivery से जुडी सभी बारीकियो के बारे में बिस्तार से समझेंगे |

What Is Delivery Trading

तो दोस्तों सबसे पहले हम समझते है किसी स्टॉक में Delivery का क्या मतलब होता है | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता की Delivery कैस सेगमेंट का एक भाग होता है | और Delivery का मतलब होता है किसी स्टॉक में पोजीसन ओवर नाईट के लिए बनाना का किसी स्टॉक में कुछ दिनों के लिए निवेश करना | जब आप किसी स्टॉक में कुछ दिनों के लिए कोई पोजीसन बनाते है तो उसे स्टॉक की Delivery उठाना कहते है |

और अगर बात करे Delivery Trading की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब आप किसी स्टॉक में ट्रेडिंग करते है ओवर नाईट के लिए या फिर किसी निर्धारित स्टॉक में कोई पोजीसन कुछ दिनों के लिए करते है तो Delivery Trading करते है |

दोस्तों आपकी जानकारी एक लिए बता दे Delivery Trading के कुल तीन प्रकार की होती है जिनके बारे में आप निचे बिस्तार से समझेंगे |

दोस्तों उपर दिए गए सभी ट्रेडिंग स्टाइल Delivery Trading के भाग है | इन सभी में आप किसी निर्धारित स्टॉक को ओवर नाईट के लिए होल्ड करते है | का पोजीसन बनाते है |

Delivery Trading Meaning In Hindi

चलिए दोस्तों अब समझते है delivery trading meaning को | की डिलीवरी ट्रेडिंग का क्या अर्थ होता है | तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब आप किसी निर्धारित स्टॉक ओवर नाईट में लिए कोई पोजीसन बनाते है तो तो इसे delivery trading है |

जैसे की के अभी अपने समझा है की डिलीवरी ट्रेडिंग कुल तीन प्रकार की होती है जिनमे आप पोजीसन बनाते है | दोस्तों delivery trading के अंतर गत swing ट्रेडिंग BTST जैसे ट्रेडिंग सेगमेंट होते है |

तो अगर आप भी delivery trading सीखना चाहते है अतो आपकी जानकारी के लिए बाता की डेलिवरी ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले price action सीखना पड़ेगा |

उसके साथ साथ आपको technical analysis की भी अच्छी समझ होनी चाहिए | खास करके जब आप किसी स्टॉक में ओवर नाईट के लिए कोइ पोजीसन बनाते है तो ऐसे में आपको उस निर्धारित की के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | stock की fundamental analysis करना भी आना चाइए |

दोस्तों उम्मीद करते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट से हम आपके सवाल What Is Delivery Trading को बिस्तार से समझाने में समर्थ रहे होंगे |

Leave a Comment