Scalping Trading Meaning In Hindi | Scalping Meaning

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे Scalping Trading Meaning के बारे में की स्काल्पिंग ट्रेडिंग होगा है | Scalping Trading का हिंदी Meaning क्या होता है | सभी बारीकियो पर बिस्तार से बात करेंगे |

दोस्तों आज के समय में ट्रेडिंग भी एक अच्छा करियर आप्शन है बस आपको ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए | लोग ट्रेडिंग सीखना चाहते है ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा करना चाहते है पर सही जानकारी न होने के आभाव में कभी भी सफल ट्रेडर नही बना पाते है |

ऐसे में Scalping Trading एक अच्छा करियर आप्शन है | और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Scalping Trading Meaning In Hindi के बारे में बिस्तार से समझेंगे साथ ही साथ Scalping Trading के सभी बारीकियो जैसे Scalping Trading कैसे करे | क्या है सही तरीका स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने का सभी महत्व पूर्ण तत्वों पर बात करेंगे |

Scalping Trading Meaning In Hindi

दोस्त्तो स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने से पहले चलिए ये समझते है Scalping Trading Meaning को स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या होता है | तो दोस्तों अपकी जानकारी के लिए बता दे की जब आप किसी स्टॉक में कुछ समय के लिए कोई पोजीसन बनाते है या कुछ मिनट के लिए कोई ट्रेड करते है तो Scalping Trading कहा जाता है |

दोस्तों Scalping Trading का Meaning ही यही है की किसी पोजीसन को कुछ क्षण के लिए ट्रेड करना और फिर अपने मुनाफे और लोस के साथ ट्रेड को एग्जिट कर देना है | दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Scalping Trading में किस एक candle को या 1 मिनट के टाइम फ्रेम को में ट्रैड किया जाता है कभी कभी दो से चार मिनट के टाइम फ्रेम का भी प्रयोग किया जाते है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Scalping Trading में एक बड़े मूव को पकड़ा जाता है कुछ निर्धारित समय के लिए | और बाजार के एक मूव में ही मुनाफा और नुकसान को बुक किया जाता है |

Scalping Trading कैसे करे |

तो दोस्तों अपने अभी Scalping Trading Meaning से समझा है की स्काल्पिंग ट्रेडिंग बहुत ही फ़ास्ट ट्रेडिंग होता है और आपको इसमें पोजीसन बनाने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है | ऐसे स्काल्पिंग करने के लिए सबसे पहले आपको advance technical analysis आना चाहिए | साथ ही आपको ट्रेडिंग कम से कम दो से तीन साल का अनुभव भी होना चाइए |

एक सफल Scalping ट्रेडर बनने के लिए आपके पास बाजार के सभी भागो का अनुभव होना चाइए खास करके price action का अनुभव तब जाकर आप सफल स्काल्पिंग ट्रेडिंग कर सकते है |

दोस्तों उम्मीद करते है आजके इस ब्लॉग पोस्ट से आपको Scalping Trading Meaning के बारे में बिस्तार से जानकारी मिली होगी |

Leave a Comment